हंसना तो दूर इन 11 दिन जोर से रोने पर भी उत्तर कोरिया के लोगों की जा सकती है जान
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर कोरिया में लोगों के 11 दिनों तक हंसने और शराब पीने पर बैन लगा दिया गया है, क्योंकि इस साल पूर्व नेता किम जोंग इल की मृत्यु की दसवीं वर्षगांठ है. सरकारी अधिकारियों ने जनता को आदेश दिया है कि जब तक उत्तर कोरिया उनकी मृत्यु का शोक मना रहा है, तब तक वे खुशी वाले कामों को न करें. किम जोंग इल ने 1994 से 2011 में अपनी मृत्यु तक उत्तर कोरिया पर शासन किया. इसके बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे और वर्तमान नेता किम जोंग उन ने सत्ता संभाली.
वहीं, अब उनकी मौत की दस साल बाद उत्तर कोरियाई लोगों को 11 दिनों के शोक की अवधि का पालन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्हें हंसने और शराब पीने की अनुमति नहीं है. उत्तर पूर्वी सीमावर्ती शहर सिनुइजू के एक उत्तर कोरियाई सूत्र ने रेडियो फ्री एशिया को बताया, शोक की अवधि के दौरान, हमें शराब नहीं पीनी चाहिए, हंसना नहीं चाहिए और मनोरंजन की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि उत्तर कोरियाई लोगों को किम जोंग इल की मौत की बरसी पर 17 दिसंबर को किराने की खरीदारी करने की अनुमति नहीं है.
सूत्रों ने बताया कि पहले शोक की अवधि में शराब पीते या नशा करते पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. उन्हें कहीं पर ले जाया गया और फिर वे कभी दुनिया के सामने नहीं आ पाए. उन्होंने आगे बताया कि यदि शोक की अवधि में आपके परिवार के किसी सदस्य की मौत भी हो जाती है, तो भी आपको जोर से रोने की इजाजत नहीं है.