November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पेगासस जासूसी : टुटा ममता का मोदी को घेरने का सपना, SC ने पश्चिम बंगाल आयोग पर लगाया रोक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जांच के लिए गठित जस्टिस मदन बी लोकुर की अगुवाई वाले आयोग की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. साथ ही मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना ने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा, कि आप बताइए कि राज्य द्वारा गठित आयोग ने कार्रवाई कैसे शुरू कर दी.

Cannot release Chief Secretary': Mamata Banerjee writes to PM Modi | India  News – India TV

पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख तेवर अपनाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भी जारी किया और चार सप्ताह में जवाब तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को पेगासस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जांच के लिए गठित जस्टिस मदन बी लोकुर के नेतृत्व वाले आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार और आयोग को नोटिस भी जारी कर दिया.

सीजेआई एनवी रमन्ना के नेतृत्व वाली पीठ ने राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि आप बताइए कि राज्य द्वारा गठित आयोग ने कार्रवाई कैसे शुरू कर दी. जवाब में सिंघवी ने कहा, मैंने आश्वासन दिया था कि आपके फैसले तक आयोग काम नहीं करेगा. लेकिन इस मामले में आयोग ने फैसला आने के बाद काम शुरू कर दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की कार्रवाई पर रोक लगा दी.

पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जांच आयोग के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा था. याचिकाकर्ता एनजीओ की ओर से पेश वकील ने कल गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया था. वकील ने पीठ से कहा कि आयोग इस तथ्य के बावजूद जांच आगे बढ़ा रहा है कि शीर्ष अदालत ने मामले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया है कि वह जांच आगे नहीं बढ़ाएगी. एनजीओ ग्लोबल विलेज फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट’ की ओर से पेश वकील ने मामले में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया.

शीर्षस्थ अदालत ने भारत में कुछ लोगों की निगरानी के लिए कथित तौर पर इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के उपयोग की जांच के लिए 27 अक्टूबर को साइबर विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. जबकि 26 जुलाई को पश्चिम बंगाल सरकार ने कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच का आदेश दिया था.

पेगासस मसले पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को लगातार घेरने वाली राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस मदन बी. लोकुर और कलकत्ता हाईकोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की अगुवाई में एक आयोग के गठन की घोषणा की थी.

Related Posts