June 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चेतावनी : भारत में हर दिन 14 लाख लोगों को चपेट में ले सकता है ओमीक्रॉन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के फैलने और संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने शुक्रवार को ब्रिटेन और फ्रांस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट का फैलाव उन देशों की तरह होता है तो यहां आबादी के अनुपात से हर दिन 14 लाख केस सामने आएंगे.डॉ पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के पीछे ओमीक्रॉन वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है लेकिन यह अब भी शुरुआती स्थिति है और सरकार इस पर करीब से नजर रख रही है. उन्होंने कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि ओमीक्रॉन से हल्के संक्रमण देख जा रहे हैं. सभी सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है. हम आश्वस्त कर सकते हैं कि पर्याप्त संख्या में सैंपल की सीक्वेंसिंग की जा रही है.”देश के 11 राज्यों में अब तक ओमीक्रॉन वेरिएंट के 113 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 26 केस शुक्रवार को सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है, हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है, सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर करने की जरूरत नहीं है.

Related Posts