June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोलकाता ने देखा धमाकेदार नगर निकम चुनाव, किसी  के उड़े पैर, तो कोई … 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान के दौरान हिंसा देखने को मिली. कोलकाता के सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गये. बम की चपेट में आने से तीन मतदाता घायल हो गये और उनमें से एक की हालत गंभीर है.

हमले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है तथा दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में ताकी स्कूल के सामने पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और तीनों घायल लोग संबंधित क्षेत्र के मतदाता हैं. दो बम फेंके गये और हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

कोलकाता नगर निगम में हिंसा के बीच मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक 36.50 % मतदान हुआ है. इस बीच, बीजेपी, माकपा और कांग्रेस के उम्मीदवार और समर्थक लगातार मतदान के दौरान हिंसा और बूथ जाम करने का आरोप लगे रहे हैं.

Related Posts