November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

ओमीक्रॉन की यह सच्चाई हिला देगी आपको, नहीं रोक सकता कोई वैक्सीन, सिवाय …

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन भारत में अभी पूरा भी नहीं हो पाया और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के रूप में नई मुसीबत देश के सामने आकर खड़ी हो गई है. Omicron पर हो रही शुरुआती रिसर्च में पता चला है कि Covishield समेत तमाम वैक्सीन (Vaccine) कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं हैं. तमाम वैक्सीन Omicron को रोकने में सफल नहीं हैं.

द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन Omicron से संक्रमित होने पर ज्यादा बीमार होने से तो बचा रही है लेकिन इसके संक्रमण को रोक नहीं पा रही है. रिसर्च में केवल Pfizer और Moderna वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर मिली है. Pfizer और Moderna वैक्सीन को बूस्टर शॉट से लगाने के बाद Omicron को रोकने में शुरुआती तौर पर सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.

शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि AstraZeneca, Johnson & Johnson समेत चीन और रूस में निर्मित वैक्सीन भी Omicron को रोकने में सक्षम नहीं हैं. मुसीबत ये है कि अभी दुनियाभर में बड़ी संख्या में अभी लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है. ऐसे में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ना कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए बड़ा खतरा है. टीकाकरण पूरा ना होने की वजह से और नए वैरिएंट पैदा होने का खतरा भी है.

गौरतलब है कि Pfizer और Moderna वैक्सीन को बनाने में mRNA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी प्रकार के संक्रमण और वैरिएंट से सुरक्षा करता है जबकि बाकी वैक्सीन पुरानी तकनीक पर आधारित हैं.

ब्रिटेन में हुई रिसर्च में पता चला है कि Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के खिलाफ कारगर नहीं हैं. स्टडी में Covishield वैक्सीन ने टीकाकरण के 6 महीने बाद Omicron को रोकने की क्षमता नहीं दिखाई.

Related Posts