July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

इन दो कारणों से 2050 तक नहीं रहेगा सिगरेट का नामो निशान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब्रिटेन के विशेषज्ञों के एक अनुमान के मुताबिक, साल 2050 तक धूम्रपान पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। वेबसाइट ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार बढ़ती कीमतों और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर बढ़ती पाबंदी के कारण लोगों में इसकी आदत पूरी तरह से खत्म हो सकती है।

सिटीग्रुप के विशेषज्ञों ने ए क 72 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन सहित कई अन्य विकसित देशों में करीब 30 से 50 साल में सम्भवत: कोई भी धूम्रपान करने वाला न बचे। कई लोग तो सिगरेट की बढ़ती कीमतों के कारण धूम्रपान छोड़ देंगे। मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाए जाने के बाद सिगरेट की कीमतों में तीन-चौथाई से अधिक की वृद्धि हुई है।

साल 2050 में धूम्रपान छोड़ने वाले अंतिम व्यक्ति के बारे में ‘तम्बाकू’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है, “50 साल के आंकड़ों की अनदेखी करना मुश्किल होगा।” रिपोर्ट के अनुसार यह निश्चित नहीं है कि भविष्य में कितने लोग धूम्रपान छोड़ेंगे। संभव है कि इस पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाए।

Related Posts