खूबसूरत चेहरे नहीं खुद के आँख लुभाते हैं
कोलकाता टाइम्स :
एक बार फिर साबित हो गया है कि खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है। कनाडा के एक नए शोध के मुताबिक खूबसूरत लोग छोटी सी मुलाकात के बाद भी देखने वाले पर गहरा असर छोड़ जाते हैं। वेंकूवर स्थित ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक लोग अन्य लोगों की तुलना में शारीरिक रूप से खूबसूरत दिखने वाले लोगों के व्यक्तित्व के अन्य गुणों को पहचानने के लिए उन पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अध्ययनकर्ता जेरेमी बीसांज के मुताबिक पूर्ववर्ती शोध के मुताबिक लोगों को खूबसूरत दिखने वाले व्यक्ति अन्य लोगों की तुलना में अधिक बुद्धिमान, दोस्ताना और प्रतिस्पर्धी लगते थे जबकि नया अध्ययन कहता है कि लोग उन लोगों पर ज्यादा ध्यान देते हैं जो उन्हें आकर्षक लगते हैं।
शोध का मकसद यह जानना था कि क्या एक व्यक्ति की सुंदरता अन्य लोगों की उसके व्यक्तित्व के अन्य गुणों को पहचानने की क्षमता को प्रभावित करती है। शोध में 75 से अधिक महिला-पुरुषों को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को पांच से 11 लोगों के समूह में बांटा गया और उन्हें तीन मिनट तक बातचीत का मौका दिया गया। हर मुलाकात के बाद प्रतिभागियों ने अपने साथियों को उनके आकर्षण और उनके व्यक्तित्व के पांच प्रमुख गुणों के आधार पर आंका। सभी लोगों ने अपने व्यक्तित्व को भी आंका। शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रतिभागियों ने उन लोगों के व्यक्तित्व के गुणों का आंकलन ज्यादा सही किया जो उन्हें आकर्षक लगे थे।