छुट्टी के लिए बेटी को ही मार डाला
कोलकाता टाइम्स :
अपने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। न्यूयार्क के एक स्कूल में कार्यरत महिला ने छुट्टी लेने के लिए अपनी बेटी की मौत का बहाना बनाया। उसने स्कूल को सूचित किया कि उसकी एक बेटी की मृत्यु कोस्टारिका देश में हो गई है। लिहाजा वह उसका अंतिम संस्कार करने के लिए वहां जा रही है। उसने स्कूल प्रशासन को प्रमाण देने के लिए कोस्टारिका से अपनी बेटी का मृत्यु प्रमाणपत्र भी भेजा। स्कूल के एक अधिकारी को यह प्रमाणपत्र जाली लगा क्योंकि उसकी लेखन शैली में भिन्नता थी। पूछताछ करने पर उस महिला ने दूसरा प्रमाणपत्र पेश किया, लेकिन दोनों प्रमाणपत्र में मृत्यु की तारीख में अंतर था। झूठ पकड़े जाने पर उसने बताया कि कोस्टारिका में दो सप्ताह की छुट्टी मनाने के लिए उसने यह बहाना बनाया। इस हरकत की वजह से उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ा।