मां का अधूरा सपना कुछ ऐसे पूरा किया था माधुरी ने
कोलकाता टाइम्स :
माधुरी दीक्षित यूं ही डांसिंग क्वीन नहीं बनीl उन्होंने लगभग साढ़े तीन साल से ही डांस करना शुरू कर दिया थाl माधुरी ने एक डांस शो की लांचिंग के दौरान अपनी बातचीत में कहा कि उनकी मां दो बड़ी बहनों को डांस सिखाने ले जाती थीं l तो माधुरी भी उनके पीछे चली जाती थीं l फिर जब क्लास में उनके गुरुजी बड़ी बहनों को डांस सिखाते थे और तो माधुरी उन्हें देखा करती थी l यह गुरु जी ने देख लिया l
इसके बाद उन्होंने ही माधुरी की मां से कहा कि उन्हें माधुरी को डांस सिखाना चाहिएl इसके बाद उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया l माधुरी कहती हैं कि छोटी उम्र से ही उन्होंने यह शुरू किया तो इस पर उनका कमांड हो गयाl माधुरी ने यह राज़ भी खोला कि उनकी मां की भी कभी चाहत रही थी कि वह भी डांसिग सीखें लेकिन वह जिस परिवार से आयी थीं, वह काफी कंजर्वेटिव था तो माधुरी की मां यह सपना पूरा नहीं कर पायी थींl माधुरी कहती हैं कि शायद यही वजह थी कि मां ने हम बेटियों को डांस के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और हमें बकायदा इसकी ट्रेनिंग भी दिलवायीl माधुरी ने यह भी कहा कि उनकी बकेट लिस्ट में यह है, जिसे वह पूरा करना चाहेंगी कि कभी उन्हें अपनी मां के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल जाये तो वह खुद को बहुत खुशकिस्मत मानेंगी l माधुरी कहती हैं कि वह अपनी गुरु अपनी बहनों को ही मानती हैं, चूंकि उन्हें देख कर ही वह डांस करने लगी थींl इस बात से उन्हें काफी खुशी भी मिलती हैl