January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

ओमिक्रॉन का टुटा कहर, यहां मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 50 लाख के ऊपर 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनियाभर के देश इन दिनों कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कहर का सामना कर रहे हैं. अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. यहां रोज आने वाले नए मामलों में 76 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं. सोमवार को एक दिन में 2 लाख 13 हजार 50 नए मामले सामने आए. अधिकारियों के मुताबिक, 27 दिसंबर को एक हफ्ते में प्रतिदिन औसतन 235856 नए मामले आ रहे हैं. यानी साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी के अनुसार, अमेरिका में बच्चों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती किए जाने के केस चार गुना तक बढ़े हैं, जो चिंताजनक हैं. सीडीसी ने आइसोलेशन की अवधि 10 से 5 दिनों तक कम करने की सिफारिश की है. जिनमें संक्रमण के लक्षण न हो और जो पांच दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद अगले पांच दिनों तक अपने आसपास किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति के दौरान मास्क पहनकर रहेंगे.

Related Posts