शादी के लिए कैंसर, पर…
कोलकाता टाइम्स :
कुछ लोग अपने मकसद को पूरा करने के लिए झूठ बोलने से कतई गुरेज नहीं करते। ऐसा ही वाकया न्यूयॉर्क की एक युवती (25) का है जिसने शादी करने के लिए फरेब का सहारा लिया। इसने एक समाचार प्रकाशित करवाया कि उसको ल्यूकेमिया कैंसर है और वह कुछ महीने बाद मरने वाली है। उसने लोगों से मदद का आग्रह करते हुए इच्छा व्यक्त की थी कि वह मरने से पहले शादी करना चाहती है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। खबर फैलते ही कई लोग मदद के लिए आगे आए और उसके पास कुल 13,368 डॉलर (करीब सात लाख रुपये) पहुंच गए। पैसा पाने के बाद इसने शादी की। एक साल बाद इसके पति ने तलाक के लिए आवेदन करते हुए मामले को उजागर किया कि इस युवती ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए झूठ बोला था। कोर्ट ने युवती को सजा के रूप में संबंधित लोगों को पैसा लौटाने का आदेश दिया।