May 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां अब बालकनी में कपड़े सुखना ही नहीं यह भी हुआ बैन, लगेगा भारी जुर्माना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुबई में कुछ नए नियम बनाए गए हैं जिनके उल्लंघन पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. दुबई में अब बालकनी में कपड़े सुखाने की मनाही होगी. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर फाइन लगेगा, जबकि भारत में ज्यादातर लोग अपने कपड़े बालकनी में ही सुखाते हैं. इतना ही नहीं अब अगर बालकनी में सिगरेट पीने के दौरान उसकी राख नीचे गिरती है तो इसके लिए भी जुर्माना देना पड़ेगा. खबरों के मुताबिक नियमों को तोड़ने पर 500 से 1500 दिरहम यानी 10 हजार से 30 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा.

दुबई नगरपालिका ने ये कदम शहर को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से उठाए हैं. सोमवार को एक ट्वीट में दुबई नगरपालिका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बालकनी का गलत इस्तेमाल न करें. लोगों से कहा गया है कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे उनकी बालकनी बुरी दिखे.

ख़बरों के अनुसार, खिड़की या बालकनी में कपडे सूखने, कपड़ों से पानी टपकने, बालकनी से सिगरेट के राख झाड़ने, कूड़ा फेंकने, किसी तरह के एंटीना लगाने के साथ ही पक्षियों को दाना खिलने पर भी पावंदी लगायी गयी है।  क्योंकि चिड़िया वहां गन्दगी फैलाते हैं।

Related Posts