January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

जब ‘उमराव जान’ में आशा भोसले की ‘धमकी’सुन उड़ गए रेखा के होश

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क समारोह में आशा भोंसले को देखते ही इमोशनल रेखा ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि जब आशा भोसले को पता चला था कि रेखा ‘उमराव जान’ फिल्म करने वाली है तो धमकी तक दे डाली थी। इस बारे में बताते हुए रेखा कहती हैं “आपका मेरी परफोर्मेंस में आत्मा डालने के लिए धन्यवाद। बिना आपके और आपकी भावनाओं के मैं उन गानों पर डांस नहीं कर पाती। आपके कारण ही मैं अपनी आँखों में वैसे भाव ला पाई।

Asha Bhosle And Rekha Had An Emotional Moment At The Yash Chopra Memorial  Award 2018

मुझे हमेशा याद आता है कि आशा ताई ने राजकपूर की पार्टी में आकर कहा था कि तुम उमराव जान कर रही हो ना? मालूम है न खय्याम के ये गाने मैंने गाये हैं। तो याद रखना तुमने अगर गलत किया और ग्रेसफुली डांस नहीं किया तो समझ लेना क्या होगा”।

गौरतलब है कि रेखा ने आशा भोसले के कई गानों पर फिल्म में डांस किया है।

Related Posts