January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कारनामा : इस राष्ट्रपति के सिर चढ़ा ‘करप्‍ट ऑफ द ईयर’ का मुकुट 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

स साल यानी 2021 के सबसे भ्रष्ट नेता (Most Corrupt Leader) का खिताब मिला है बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) को. ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने उन्हें भ्रष्ट लीडर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. इसके अलावा लिस्ट में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को भी जगह मिली है. बता दें कि गनी पर अफगानिस्तान छोड़ते वक्त अपने साथ नोटों से भरे बैग लेकर जाने के आरोप लगे थे.

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने कहा कि अशरफ गनी को इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि वो अपने लोगों को संकट के समय मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग गए थे. OCCRP के सह-संस्थापक ड्रू सुलिवन (Drew Sullivan) के अनुसार, छह पत्रकारों और विद्वानों के एक पैनल ने यह लिस्ट तैयार की है और सभी ने एकसुर में भ्रष्टाचार के मामले में बेलारूसी राष्ट्रपति को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है.

Related Posts