February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गजब : 874 कारों को ‘स्वाहा कर’ मनाया नए साल का जश्न 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स:

फ्रांस में साल 2021 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को करीब 874 गाड़ियों को आग के हवाले किया गया. दरअसल, इस देश की यह बहुत ही अजीबोगरीब परंपरा है. प्रत्येक वर्ष इस देश में खराब और दुर्घटनाग्रस्त कारों को आग के हवाले कर दिया जाता है. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते बीते साल फ्रांस में लगाए गए कोरोना प्रतिबंध की वजह से इस बार जलने वाले वाहनों की संख्या कम रही. प्रतिबंधों के चलते यह आंकड़ा पिछले सालों की तुलना में कम है. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 2019 में कुल 1,316 कारों को आग के हवाले कर दिया गया था. बीते सालों की तुलना में इस साल यानी 2021 में पुलिस ने अधिक लोगों से कार जलाने को लेकर पूछताछ की। 2019 में 376 की तुलना में इस साल यह आंकड़ा 441 रहा। पूर्वोत्तर फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में गाड़ियों को जलाने के बाद 31 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

बता दें कि फ्रांसमें बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद भी कारों को जलाने की परंपरा यह रुकी नहीं. यहां पर रोज 2 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं.  शनिवार को पिछले 24 घंटों में यहां पर  2,19,196 मामले दर्ज हुए थे.

Related Posts