WHO की माने तो इस साल होगा के कोरोना का अंत, लेकिन…
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट से लड़ रही है. ऐसे में सभी लोग इस वक्त कोरोना वायरस से थक चुके हैं. लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर चीन के वुहान से फैली इस महामारी का अंत कब होगा? इसका जवाब मिल गया है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रस अधनोम (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने 2022 में इस बीमारी के अंत होने का भरोसा जताया है, लेकिन इसके लिए उन्होंने कंडीशन भी लगा दी है. जैसा की शुरू से ही कहा जा रहा है कि संक्रमण से बचने के लिए एकमात्र उपाय सिर्फ कोरोना वैक्सीन है. वहीं अब टेड्रस अधनोम ने कहा है कि 2022 कोरोना की महामारी का आखिरी साल हो सकता है, लेकिन इसके लिए विकसित देशों को अपने वैक्सीन दूसरे देशों के साथ साझा करनी होगा. तभी जाकर हम इस संक्रमण से निजात पा सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की पॉलिसी को हमें लागू करना होगा. पूरे यकीन के साथ डबल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि इस साल तक महामारी का अंत हो जाएगा, लेकिन वैक्सीन जमाखोर इसमें बाधा बन सकते हैं.