May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गूगल मैप ने शख्स को पहुंचा दिया ऐसी जगह कि सोच भी नहीं सकते !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गूगल मैप्स दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है. ऐप पर कई सारे रूट्स एक ही स्क्रीन में देखने को मिल जाते हैं. हालांकि, कुछ सुदूर इलाकों में गूगल मैप्स कई बार गलत रास्ते दिखला देते हैं. कुछ ऐसी ही एक घटना हाल ही में एक ट्विटर यूजर अल्फ्रेड नाम के शख्स के साथ हुई, जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट किया. अफ्रीकी देश घाना में अल्फ्रेड नाम के शख्स ने  Google Map पर अपने लोकेशन को मार्क किया और उस रास्ते को फॉलो करने लगा. जैसे ही वह अपने लोकेशन पर पहुंचा तो देखा वहां पर आगे कोई जगह नहीं थी और चारों तरफ झाड़ियां दिखाई दे रही थीं.

इतना ही नहीं, जब उसने वहां से आगे जाने का रास्ता मार्क किया तो उसे गूगल मैप के बाईं ओर जाने के लिए दिखाया. जैसे ही वह शख्स बाईं ओर गया तो वहां पर आम का पेड़ था. उसे समझ नहीं आया कि अब वह क्या करे. बुरी तरह फंसने के बाद वह स्थानीय लोगों से पूछकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचा. इसके बाद अल्फ्रेड ने ट्वीट करके अपनी परेशानी सभी से शेयर की. फिर पता चला कि वह अकेला ऐसा शख्स नहीं जिसके साथ ऐसी घटना हुई, और लोग भी हैं जिनके साथ ऐसा हो चुका है. सभी ने कमेंट बॉक्स ने अपने एक्सपीरेंस शेयर किये.

Related Posts