January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गाड़ी पर गोली चलने पर रेहम खान ने कहा, इमरान खान का पाक ठगों और लालचियों का देश’ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी. रेहम खान ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी. रेहम ने पाक सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान? साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को कायरों, ठगों और लालचियों का देश कहा.

रेहम खान ने ट्वीट में लिखा, मैं अपने भतीजे की शादी से वापस लौट रही थी. रास्त में कुछ लोगों ने मेरी कार पर फायरिंग कर दी और दो मोटरबाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की. मैंने तुरंत अपनी गाड़ी बदली. मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार में थे. क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान? कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है.

रेहम ने आगे लिखा, मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह जीना और मरना चाहती हूं. चाहें मुझ पर हमला किया जाए या कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं. इस तथाकथित सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. मैं अपनी मातृभूमि के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं.

Related Posts