January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब तालिबान की नजर ‘नशे’ पर, 3000 लीटर शराब ड्रेन में बहा कहा- मुस्लिम दूर रहें इससे

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से ही शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. यही वजह है कि रविवार को तालिबान अधिकारियों ने काबुल में एक नहर में करीब 3,000 लीटर शराब को बहा दिया. तालिबान के खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एजेंट राजधानी में छापेमारी के दौरान जब्त किए जाने के बाद बैरल में रखी शराब को नहर में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. तालिबान के एक खुफिया अधिकारी को क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुसलमानों को शराब बनाने और पीने से दूर रहना चाहिए.’

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सीआईए की खुफिया इकाई की एक विशेष परिचालन इकाई ने काबुल के कार्त-ए-चार इलाके में लगभग 3,000 लीटर शराब के साथ तीन शराब डीलरों को गिरफ्तार किया. जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया और शराब बेचने वालों को कोर्ट के हवाले कर दिया गया. ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी कब की गई थी या वास्तव में शराब कब नष्ट की गई थी. हालांकि जीडीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान तीन डीलरों को गिरफ्तार किया गया. तालिबान से पहले पिछली सरकारों में भी शराब बेचने और पीने पर बैन लगा दिया गया था.

तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही लगातार रेड्स की हैं. तालिबान के ‘प्रोपेगेशन ऑफ वर्चु एंड प्रीवेंशन ऑफ वाइस’ मंत्रालय ने महिलाओं के अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाले कई दिशानिर्देश जारी किए हैं. सितंबर में तालिबान ने दाढ़ी मुंडवाने पर प्रतिबंध लगा दिया था और चेतावनी दी थी कि आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा दी जाएगी. जब से तालिबान ने सत्ता पर कब्जा जमाया है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान भर में भेदभावपूर्ण नियमों को लागू किया गया है. इसमें महिलाओं को केवल महिलाओं द्वारा पढ़ाया जाना और पुरुष व महिलाओं के साथ एक साथ पढ़ने पर रोक लगाना शामिल है.

Related Posts