July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

बस 2 महीने कर लीजिये इंतजार, ओमिक्रॉन से हटकर नार्मल हो जायेगी जिंदगी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

दुनिया में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) का खतरा भले ही बढ़ रहा है, लेकिन इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है. ऐसा दावा कई रिपोर्ट में किया गया है. अब डेनमार्क में इस प्रकार का दावा किया जा रहा है. यहां से एक राहत भरी खबर सामने आई है. हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा दावा किया गया है कि दो महीने के भीतर डेनमार्क में लोगों की जिंदगी नॉर्मल हो जाएगी.

डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टीट्यूट की मुख्य महामारी विज्ञानी टायरा ग्रोव क्रूस ने कहा उन्हें लगता है कि इस महीने के अंत में वैरिएंट के नए मामलों में वृद्धि होगी. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक है. ब्रॉडकास्टर TV2 (broadcaster TV2) से बात करते हुए टायरा ग्रोव क्रूस ने कहा कि संगठन के एक नए अध्ययन में पाया गया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के दौरान लोगों को हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होनी की जरुरत नहीं पड़ रही. वहीं डेल्टा वैरिएंट के दौरान लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऐसे में यह साफ है कि यह वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले खतरनाक नहीं है.

Related Posts