हत्या के बाद बॉडी का हर हिस्सा खा गया टीचर, प्राइवेट पार्ट को भी नहीं छोड़ा
पीठासीन न्यायाधीश मैथियास शेर्ट्ज ने अपने फैसले में कहा कि एक न्यायाधीश के तैर पर पिछले 30 वर्षों में इससे पहले मेरे टेबल पर ऐसा कोई मामला नहीं आया था. आरोपी स्टीफन, जिसे हत्या और एक लाश को अपवित्र करने का भी दोषी ठहराया गया था,
कोर्ट में बताया गया कि नरभक्षी स्कूल टीचर स्टीफन आर. से स्टीफन टी. की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद दोनों घर पर मिले. स्टीफन आर ने स्टीफन टी को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काफी सावधानी से काटकर उसे खा गया. न्यायाधीश शेर्ट्ज ने कहा कि शुरू से अंत तक की घटनाएं काफी अविश्वसनीय है. अंडकोष और लिंग को बहुत ही सावधानीपूर्वक काटा गया है. पूरा का पूरा ये नरभक्षण का मामला है.