January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

पति का हुआ DNA टेस्‍ट करवाते ही खुला ऐसा राज कि उड़ गये पत्नी के होश 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क महिला ने जब पति का डीएनए टेस्‍ट कराया तो उसे शर्म का सामना करना पड़ा. वह दोनों डीएनए टेस्‍ट में एक-दूसरे के रिलेटिव निकले. महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी और अब उनके एक बच्‍चा भी है.

Daily Star की खबर के अनुसार, महिला को जब ये पता लगा कि उसके पति का नेटिव प्‍लेस अमेरिका का है तो उसने खुद ही इस बारे में ज्‍यादा पता लगाने की सोची. इस बारे में उसने कुछ रिसर्च की और अपने पति के फैमिली ट्री के बारे में गहराई से जाना.

जब पत्‍नी ने फैमिली ट्री को ध्‍यान से देखा तो उसमें महिला के परिवार का नाम भी था. तब उसे पता चला कि उसकी परदादी, उसके पति की भी परदादी हैं. इस तरह दोनों भाई-बहन हुए. इसी तरह उसके ननिहाल का भी रिश्‍ता निकलकर साम

Related Posts