July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मारा गया पाकिस्तान के 150 बच्चों का ‘हत्यारा’ आतंकी मोहम्मद खुरासानी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रवक्ता और आतंकवादी समूह का सबसे वांटेड कमांडर खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासानी पाकिस्तान सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में मारा गया है. पाकिस्तान  के रक्षा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. TTP ने पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दिया है. इसमें 2014 में सैन्य स्कूल पर किया गया हमला, सबसे वीभत्स था, जिसमें 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी.

रक्षा सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिये बिना यहां बताया कि TTP कमांडर खुरासानी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मारा गया है. उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान में नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या में शामिल था. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने खुरासानी के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन इससे जुड़ी परिस्थितियों के बारे में विवरण साझा करने से इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पाकिस्तान में एक अधिकारी ने कहा, ‘हम लोग अफगानिस्तान से सूचना इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं कि आखिर खुरासानी का कैसे पता लगाया गया और उसे ढेर किया गया.’

Related Posts