February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां 200 रुपये किलो आलू और मिर्च देखने से ही जल रही जुबान कीमत जो 710 रुपये किलो 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :  
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय गहरे आर्थिक और मानवीय संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका लगभग दिवालिया होने के कगार पर आ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मुद्रास्फीति रिकार्ड 11.1 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं वहां के लोग मंहगाई की मार को झेल रहे हैं. श्रीलंका के Advocata Institute ने महंगाई को लेकर आंकड़े जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि खाद्यान्न वस्तुओं की कीमत एक महीने में ही 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.
बता दें, पिछले साल 30 अगस्त को, श्रीलंका सरकार ने मुद्रा मूल्य में भारी गिरावट के बाद राष्ट्रीय वित्तीय आपातकाल की घोषणा की थी और उसके बाद खाद्य कीमतों में काफी तेज बढ़ोतरी हुई. श्रीलंका को चीन समेत कई देशों से लिए लोन को चुकाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advocata Institute के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका में नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच खाद्य वस्तुओं की महंगाई 15 प्रतिशत बढ़ी है. श्रीलंका में 100 ग्राम मिर्च की कीमत जहां 18 रुपये थी वहीं, अब ये बढ़कर 71 रुपये हो गई है. यानी एक किलो मिर्च की कीमत 710 रुपये हो गई है. एक ही महीने में मिर्च की कीमत में 287 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Related Posts