January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बंगाल में भयानक हादसा, नसतानुबाद गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस,  हर मौत पर 5 लाख मुवाबजा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
श्चिम बंगाल में एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) आज शाम करीब पांच बजे डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ट्रेन की बोगी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं एक यात्री ने दावा किया है कि अचानक झटका लगने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पलट गई. उन्होंने कहा घटना में कई लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद  रेलमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा की।

बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. प्रशासन की ओर से तीन लोगों की मौत की सूचना दी गई है. हादसे में प्रभावित लोगों की जानकारी प्राप्त के लिए प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. 03612731622 और 03612731623 रेलवे हेल्पलाइन के इन दो नंबरों पर फोन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Related Posts