बंगाल में भयानक हादसा, नसतानुबाद गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, हर मौत पर 5 लाख मुवाबजा
बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. प्रशासन की ओर से तीन लोगों की मौत की सूचना दी गई है. हादसे में प्रभावित लोगों की जानकारी प्राप्त के लिए प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. 03612731622 और 03612731623 रेलवे हेल्पलाइन के इन दो नंबरों पर फोन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है.