May 19, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

डिप्रेशन का इलाज है, यहां रहिये 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
गर आप अवसाद से ग्रस्त हैं तो ताजा हवा में सांस लें और खेतों में काम करें। ब्रिटेन में चिकित्सक अवसादग्रस्त अधिकतर मरीजों को इसी तरह की सलाह दे रहे हैं। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार सफ्फोल्क में एक योजना के तहत अवसाद पीड़ित मरीजों को खेतों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नार्वे और हॉलैंड में इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए चिकित्सक मरीजों को खेतों के खुले वातावरण में काम करने की सलाह दे रहे हैं।
इसे देखते हुए सफ्फोल्क के 47 वर्षीय ड्यूक दोब्मा ने 143 एकड़ के खेत में मरीजों के काम करने की परियोजना इसी साल जून से शुरू की है। उन्होंने बताया, “इस योजना को लेकर चिकित्सकों से हमें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वैसे मरीज जो चार दीवारों से घिरे घर में मेडिटेशन करते हैं, उनके मुकाबले खेतों में काम करने वाले मरीजों में सकारात्मक बदलाव देखा गया।”

Related Posts