वरुण धवन को बड़ा अफ़सोस, अब नहीं कर परे मम्मी का यह काम
वरुण धवन को आजकल इस बात का अफ़सोस है कि वो अपने परिवार वालों के साथ वक़्त नहीं गुज़ार पा रहे हैं। वरुण एक खास बात मिस कर रहे हैं और वह यह है कि वरुण पहले अपनी मम्मी के साथ उनकी ड्रेस चुनने में काफी मदद करते थे। वरुण बताते हैं कि वह घर में सबसे छोटे थे। इसलिए मां के बेहद करीबी थे। उनकी मां कहीं भी शॉपिंग के लिए जाती थीं तो उन्हें साथ ले लेती थीं इसलिए वरुण को मां के फैशन स्टाइल की समझ हो गयी थी। बकौल वरुण “हालांकि सच कहूं तो मुझे फैशन की बहुत समझ नहीं है लेकिन मैं अपनी मां का बहुत बड़ा क्रिटिक था। मैं उनके कपड़ों को लेकर बहुत कॉन्शियस रहता था लेकिन इन दिनों इतना बिजी रहता हूं कि मां मेरे रहते कहीं बाहर भी जा रही हो, तो उनको देख नहीं पाता, कुछ बता नहीं पाता।”
वरुण को इस बात के भी तकलीफ है कि वो आजकल अपनी मां के इस काम में उनके लिए जज नहीं बन पा रहे हैं। वरुण यह भी बताते हैं कि मां की तरह ही वरुण की भाभी यानि रोहित धवन की पत्नी भी उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं। वरुण घर पर रहें तो उनके डायट ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का ख्याल वहीं रखती हैं पर बदले में वरुण अपने परिवार वालों के लिए बहुत कुछ कर नहीं पाते हैं।