July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

कोरोना नहीं ‘इनके’ दहशत से घर छोड़कर भागने को मजबूर  हो रहे लोग

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

हां इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है, ओमिक्रॉन के खौफ की वजह से लोग अपने घरों से निकलने को डर रहे हैं. भारत में आज पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2 लाख 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं दुनिया के नक्शे पर स्थापित एक देश थाईलैंड में लोग कोरोना की वजह से नहीं बल्कि किसी और की वजह से दहशत में हैं.

दरअसल, थाईलैंड के एक शहर में लोग कोरोना वायरस से ज्यादा बंदरों से परेशान हैं. कोरोना काल में थाइलैंड के इस शहर में बंदरों की आबादी इतनी अधिक बढ़ गई है कि बंदरों के खौफ से यहां के लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत सारे लोग अपने घरों को छोड़कर कहीं और चले गए हैं. एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसने थाइलैंड के लॉपबुरी शहर के मौजूदा हालात के बारे में बताया है. शख्स ने बताया कि यह शहर वर्तमान समय में मकाक्स प्रजाति के बंदरों का गढ़ बन गया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि कोरोना काल में यहां के हालात बेहद बदतर हो गए हैं.

Related Posts