अंगूठी ने रोक दी शादी, फिर …
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अंगूठी के लिए शादी का रुक जाना सुनकर भले ही अजीब लगता हो लेकिन ऐसा वाकया ब्रिटेन के इस शहर में शादी करने जा रहे एक जोड़े के साथ पेश आया। हुआ यूं कि सरे के रीति-रिवाजों के मुताबिक अंगूठी पहनाने के बाद ही शादी को पूरा माना जाता है, लेकिन इस शादी में आखिरी मौके पर अंगूठी गुम हो गई और पादरी ने शादी को वहीं रुकवा दिया। अंगूठी के चक्कर में शादी रुकते देख सभी मेहमानों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। आखिरकार दुल्हन की मां ने अपनी अंगूठी देकर शादी की रस्म को पूरा करने की बात कही। इसी बीच पादरी को अंगूठी मिल गई और तब जाकर विवाह संपन्न हो सका।