July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

पिता को वैक्सीन लगवाने के लिए इस बेटे ने लगातार 12 घंटे जो किया जान निकल आयेंगे आंसू 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

स समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है, ओमिक्रॉन के खौफ की वजह से लोग अपने घरों से निकलने को डर रहे हैं. भारत में आज पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2 लाख 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुनियाभर में इसकी वैक्सीन लगाई जा रही है.

ब्राजील से एक युवक द्वारा अपने पिता को कोरोना की वैक्सीन दिलवाने के लिए 6 घंटे तक पीठ पर बिठाकर ले जाने की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के सामने आने के बाद दुनियाभर के लोग इस युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. भारत में लोग इस युवक को आधुनिक काल के श्रवण कुमार की उपाधि दे रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर 24 साल के एक युवक तावी की है. यह युवक अपने परिवार के साथ ब्राजील के अमेजॉन में रहता है. वह अपने 67 साल के पिता को पीठ पर बिठाए दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, युवक अपने पिता को कोरोना का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण स्थल तक 6 घंटे पैदल चलकर पहुंचा था. इसके बाद जब टीका लग गया तो पिता को वापस अपने पीठ पर लादकर 6 घंटे अपने घर तक चला.

Related Posts