कभी राह चलते कूड़ा बीनती थी अनुष्का
कोलकाता टाइम्स :
आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान और भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अनुष्का शर्मा एक ज़माने में सड़कों से कूड़ा उठाया करती थी। और इस कूड़े को अपने घर अलमारी, शू-रैक में संभाल कर रखती थी और अपने आपको कूड़ा उठाने वाली ही समझती थी।
जी हां, यह बात खुद अनुष्का ने स्वीकारी है। हाल ही में एक शो में अनुष्का से शो की होस्ट संगीता ने पूछा कि उन्होंने सुना है कि बचपन में आप चोकलेट रैपर इकठ्ठा करती थी, क्या या सच है? इस पर अनुष्का ने कहा कि ‘ हां, कभी कभी मुझे लगता था कि मैं कूड़ा उठाने वाली हूं। ‘
अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, ” मैं स्कूल से आते थी तो रास्ते में जितने भी चोकलेट रैपर दीखते थे सब उठा लेती थी। मुझे रैपर्स इकठ्ठा करने का शौक था। मैं इन्हें शू-बॉक्स और अपनी अलमारी में संभाल कर रखती थी। एक दिन मां ने मेरी अलमारी में कुछ चीटियां देखी और मेरी ये अजीबोगरीब हॉबी उनके सामने आ गई। उन्होंने मुझे बहुत डांटा और कहा कि ये किस तरह की हॉबी है, क्या तुम पागल हो गई हो? ये सब कौन इकठ्ठा करता है? मैंने भी उनसे कहा जैसे मुझे कॉइन्स और स्टैम्प्स इकठ्ठा करना पसंद है वैसे ही ये इकठ्ठा करना भी पसंद है। ”