January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस देश ने परमाणु बमों से लैस पनडुब्‍बी उतार चीन और नॉर्थ कोरिया दिखायी धाकड़ ताकत  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्तर कोरिया और चीन को ताकत दिखाने के लिए अमेरिकी नौसेना की परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी को एक दशक बाद पहली बार देखा गया है. गुआम नौसैनिक अड्डे पर गुप्त यूएसएस नेवादा की दुर्लभ उपस्थिति किम जोंग-उन के शासन द्वारा मिसाइल परीक्षण और बीजिंग के साथ बढ़ते तनाव के बाद दिखाई दी है.

The Sun की खबर के अनुसार, नेवादा पनडुब्बी एक ओहियो श्रेणी की है. नौसेना में बूमर उपनाम वाली ये पनडुब्‍बी 20 परमाणु मिसाइलों से लैस है और आम तौर पर गुप्त गश्त पर समुद्र के अंदर घूमती रहती है.

एक पूर्व अमेरिकी नौसेना पनडुब्बी कप्तान और अब एक अमेरिकी सुरक्षा केंद्र में एक विश्लेषक थॉमस शुगार्ट ने कहा कि नेवादा की उपस्थिति एक मैसेज  भेजती है. उन्होंने सीएनएन को बताया, “हम आपके दरवाजे पर लगभग 100 परमाणु हथियार जमा कर सकते हैं और आपको इसके बारे में पता भी नहीं होगा या आप इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर पाएंगे.”

इसकी तैनाती उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षणों की एक श्रृंखला के मद्देनजर हुई है जिनमें से नवीनतम दो सामरिक गाइडेड मिसाइलें थीं. उत्तर कोरिया द्वारा जारी की गई नई तस्वीरों में मोबाइल लॉन्चर से मिसाइल दागी जा रही है. ये परीक्षण प्योंगयांग के परीक्षण के बाद हुए हैं जिन्होंने हाल ही में मैक 10 की गति में सक्षम एक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी.

Related Posts