July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यह शक्तिशाली देश सैनिकों को किया युद्ध के लिए तैयार, दिखा आर्मी सीक्रेट कैंप

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

रूस और यूक्रेन के बीच उपजे तनाव से अब तीसरे महायुद्ध का खतरा पैदा हो गया है. यूक्रेन  और बेलारूस के बीच लगते बॉर्डर के पास रूस की आर्मी के कैंप नजर आए हैं. इन तस्‍वीरों ने ये भय पैदा कर दिया है कि रूस कहीं यूक्रेन पर हमला न कर दे. यूक्रेन  देश पूर्व में सोवियत संघ का हिस्‍सा रहा है.

The Sun की खबर के अनुसार, रूस ने अपने सैनिकों से कह दिया है कि अपने परिवार को वह बता दें कि अब 9 महीने तक वह घर से दूर रहेंगे. रूस की सेना बेलारूस के पास है जहां से यूक्रेन का उत्‍तरी बॉर्डर 20 मील दूर है. अभी हाल ही में रूस के पूर्वी इलाके से सेना का मूवमेंट पश्‍च‍िमी हिस्‍से के तरफ हुआ था.

अभी जो नए वीडियो सामने आए हैं उसमें बेलारूस और रूस के सैनिक साथ मिलकर सैनिक अभ्‍यास कर रहे हैं. ट्रेन के माध्‍यम से रॉकेट लॉन्‍चर, आर्मर्ड व्‍हीकल्‍स, कम्‍युनिकेशन ट्रक बेलारूस के गोमेल और रेचित्‍सा कस्‍ब के पास दिखे हैं. किसी भी देश को जीतने के लिए जो आर्मी पुलिस होती है, वह भी यूक्रेन की सीमा के काफी पास देखी गई है.

Related Posts