इस शख़्स की एक ना और फिल्म को ना कह देगी अनुष्का शर्मा
उस वक्त उनके भाई कहीं से भी फिल्में ढूंढकर लाते थे और देखते थे। इसलिए उन्हें स्क्रिप्ट की अच्छी समझ है।अनुष्का बताती हैं कि आज भी जब उन्हें कोई फिल्म करनी होती है और कोई स्क्रिप्ट मिलती है, तो वो सबसे पहले अपने भाई से ही सलाह मशविरा करती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कर्णेश की इन चीजों पर अच्छी पकड़ है। अनुष्का बताती हैं कि जब वह इंडस्ट्री का हिस्सा बनी थीं, उनके कोई दोस्त नहीं थे और उन्हें समझ नहीं आता था कि वह किस तरह मूवी करे। तो उनके भाई ने ही बेस्ट फ्रेंड बनकर उनका पूरा साथ दिया।
भाई के साथ अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए बताती हैं कि वह मुझसे चार साल बड़ा है, लेकिन फिर भी बचपन में हम लोग ऐसे लड़ते थे कि बता नहीं सकती। बकौल अनुष्का, ”हम लड़ते खूब थे, लेकिन बाद में कर्णेश जब मर्चेंट नेवी में चला गया तो मैं उसको बहुत मिस करने लगी थी। उस वक्त वह 11 का था और 15 साल की उम्र से मैंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, तो उस वक्त हम मिल नहीं पाते थे। फिर धीरे-धीरे वक्त के साथ हम मैच्योर हो गये और वह मुझसे ज्यादा मैच्योर हैं। किसी दिन अगर कर्णेश मुझे फ़िल्में करने से ना कर दे तो में किसी भी हाल में वह फिल्म नहीं करुँगी ।