सैनिक ने सब्जी के साथ पकाकर खाया किसान का दिल-जुबान ! ऐसे पकड़या

फ्रांस में एक नरभक्षी अस्पताल से भाग गया और डंडे से एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. जब वो महिला की पिटाई कर रहा था तब उसे भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. तब पता चला कि ये शख्स कोई नहीं बल्कि वही नरभक्षी है जो एक किसान का दिल और उसकी जीभ को सब्जी के साथ पकाकर खा चुका है.
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नरभक्षी का नाम जेरेमी रिमबाउड है. इसकी उम्र करीब 34 साल है. नरभक्षी साल 2011 से फ्रांस के एक अस्पताल में एक तरह से बंद है. अस्पताल में नरभक्षी के दिमाग का इलाज किया जा रहा है.
जान लें कि ये नरभक्षी अफगानिस्तान में एक सैनिक के रूप में काम कर चुका है. अस्पताल से भागने के बाद नरभक्षी फ्रांस के Toulouse पहुंच गया. वहां एक महिला अपने पालतू डॉग को घुमा रही थी तभी ये नरभक्षी भड़क गया और महिला पर हमला कर दिया.