महिलाओं का यह सपना पूरा कर सकता है ज्यादा चाय की चुस्कियां
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ज्यादा चाय की चुस्कियां लेने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। खबर यह है कि नियमित चाय पीने वाली महिलाओं में मां बनने की संभावना 27 फीसदी अधिक होती है। यह बात बोस्टन बिश्वबिद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन में सामने आई है वैज्ञानिकों ने कहा है कि रोजाना दो बार चाय की चुस्कियां लेने वाली महिलाओं में मां बनने की सम्भावना 27 फीसदी अधिक होती है, वहीं, शीतल पेय का सेवन करने वाली महिलाओं में मां बनने की संभावना 20 फीसदी कम हो जाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि 3,600 महिलाओं पर अध्ययन के आधार पर यह नतीजा निकाला गया है। ये महिलाएं अध्ययन के पहले से मां बनने की कोशिश में थीं। अध्ययन से जुड़ीं प्रोफेसर एलिजाबेथ हैच ने कहा कि हमने पाया कि दिन में दो या तीन बार चाय पीने वाली महिलाओं के गर्भवती होने की संभावना 27 फीसदी बढ़ जाती है। संभवत: यह कैफीन के कारण होती है।