जब ठग पाला पड़ा इनसे, खुद हुए ठगी का शिकार
यूं तो ठग बड़े सयाने होते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते ही रहते हैं लेकिन कभी न कभी होशियार से होशियार ठग से भी भूल हो ही जाती है।
अमेरिकी कस्बे रैंडॉल्फ में जॉनी बट्स नामक एक ठग एक ज्वेलरी स्टोर के मालिक को अपना शिकार बनाने की नीयत से उसकी दुकान में पहुंच गया। ठग ने सोने का एक कंगन निकाल कर दुकानदार को दिखाया और कहा कि वह इसे बेचना चाहता है। दुकानदार ने कंगन देखते ही ताड़ लिया कि सोना नकली है।
हो सकता है कि किसी और दुकान पर सोने की असलियत खुल जाने पर ठग शायद वहां से बचकर निकल भी जाता, पर इस दुकान से बचकर निकल जाना उसके लिए संभव नहीं हो सका क्योंकि वह दुकानदार, ज्वेलरी स्टोर का मालिक होने के साथ-साथ उस कस्बे का पुलिस चीफ भी था। यह बात ठग को मालूम नहीं थी और ड्यूटी पर न होने के कारण उसने वर्दी भी नहीं पहनी हुई थी। फिर क्या मि. जॉनी बट्स, पुलिस की मेहमान बनना पड़ा ।