May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोरोना के साथ ही बढ़ा इस टेबलेट का रिकार्ड! बिकीं 350 करोड़ से पार 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

कोविड-19 महामारी के दौरान इस क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया. डॉक्‍टर, नर्स की दिन-रात की सेवा ने लाखों लोगों को नई जिंदगी दी. इस दौरान कई नए रिकॉर्ड बने. ऐसा ही एक रिकॉर्ड एक टेबलेट ने बनाया है. यह दवा कोरोना काल में हर पर्चे में लिखी गई. देखते ही देखते इसकी करोड़ों गोलियां बिक गईं.

कोरोना काल में सबसे ज्‍यादा बिकले वाली या यूं कहें कि प्रिस्‍क्राइब की गई दवा Dolo 650 रही. कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी 350 करोड़ से ज्‍यादा गोलियां बिकीं. मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक इनकी सेल का आंकड़ा 567 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कह सकते हैं कि इस दवा की डिमांड कोरोना काल में सबसे ज्‍यादा रही. कोविड की दूसरी लहर के पीक महीने यानी कि अप्रैल 2021 में ही Dolo 650 की 49 करोड़ रुपये की सेल हुई.

कोविड काल में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली दवाओं में पैरासिटामोल अव्‍वल रही. आंकड़ों के मुत‍ाबिक 2019 में सभी ब्रांड्स की पैरासिटामोल की कुल बिक्री 530 करोड़ रही, वहीं 2021 में यह आंकड़ा 924 करोड़ पर पहुंच गया. चूंकि Dolo 650 में पैरासिटामोल एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होता है इसलिए इसकी सेल भी जमकर हुई. पैरासिटामोल के बाद एंटी-फीवर और एनालजेसिक टैबलेट्स में यह दूसरे स्थान पर रही. वहीं क्रोसिन इसमें छठवें नंबर पर रही.

Related Posts