July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

खेत में मिले मामूली ‘चीज’ ने बदली ऐसी किस्मत की किसान बन गया करोड़पति 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

ब्र‍िटेन के एक खेत में मेटल डिटेक्टरिस्ट ट्रॉवेल की मदद से धातुओं की खोज कर रहा था तभी उसके ट्रॉवेल ने उसे कुछ इशारा किया. उस शख्‍स ने यंत्र को फेंककर जमीन को 4 इंच खोदा तो उसे वहां सोने का एक सिक्‍का मिला.

खबर के अनुसार, माइकल लेह-मैलोरी को  इंग्‍लैंड के राजा हेनरी III की आकृति वाला सोने का सिक्का मिला था. इस सिक्‍के के बारे में माना जाता है कि इसे 1257 में डेवोन में हेमिओक के पास बनाया गया था. हेनरी III का इंग्‍लैंड में शासनकाल 1 अक्टूबर 1207 से 16 नवंबर 1272 तक रहा.

इस सिक्‍के की खोज के बाद माइकल लेह-मैलोरी ने कहा, “मुझे पता था कि यह सोनेे का सिक्‍का मध्ययुगीन था लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह हेनरी III से था. इस तरह ये सिक्‍का अपने आप में बेशकीमती था.”

इस सिक्‍के की जब नीलामी की गई तो माइकल की आंखें फटी रह गईं. नीलामी में उन्‍हें इस सिक्‍के के बदले साढ़े 5 करोड़ रुपये मिले.

Related Posts