June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

राष्ट्रपति काटना चाहते हैं इस स्टार की जुबान, गंभीर बना मामला 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) अपने उस बयान को लेकर घिर गए हैं, जिसमें उन्होंने पैगंबर का अपमान करने पर जीभ काटने की बात कही है. दरअसल, देश की पॉप आइकन सेजेन अक्सू (Turkish pop icon Sezen Aksu) पर आरोप है कि उन्होंने अपने गाने में पैगंबर का अपमान किया है. उनकी आलोचना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार, पैगंबर आदम का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति की जीभ काटना उनका कर्तव्य है. जो लोग उनका आदर नहीं करेंगे, उन्हें उनकी सही जगह दिखाई जाएगी.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) का कहना है कि सेजेन अक्सू ने अपने गाने के माध्यम से इस्लाम के पवित्र मूल्यों का अपमान किया है. Ahval News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 67 वर्षीय अक्सू को सरकार समर्थित लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध 2017 के उनके एक गाने को लेकर है, जिसके लिरिक्स में आदम और ईव का जिक्र है. अक्सू पर आरोप है कि उन्होंने गाने के माध्यम से इस पवित्र जोड़े का अपमान किया है और उन्हें अज्ञानी बताया है.

Related Posts