May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

कभी देखि है इतनी ठंडी! ट्रैक को आग के हवाले करने के बाद ही दौड़ती है ट्रैन 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

र साल की तरह अमेरिका के शिकागो में ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कम्यूटर रेल सिस्टम मेट्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिकागो में ट्रेन की पटरियों से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं. लेकिन क्यों? खैर, यह कोई स्टंट नहीं है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है और साल के इस समय शिकागो के महानगरीय क्षेत्र में आने वाले भीषण ठंड और सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए एक आवश्यक कार्रवाई है.

अत्यधिक ठंड के मौसम में स्टील सिकुड़ सकता है, जिससे ट्रेन की पटरियों पर ब्रेक लग सकता है. इसके अलावा, पटरियों पर लगने वाले धातु के तापमान को नॉर्मल रखने के लिए ऐसा किया जाता है.

ऐसे कड़ाके की ठंड में, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर ‘मेट्रा’ आग का इस्तेमाल स्विच को चालू रखने और ट्रैक की मरम्मत करने के लिए किया जाता है. क्रू मेंबर्स आग को कंट्रोल में जलने में मदद करते हैं और विंडी सिटी (Windy City) में उन्हें चालू रखने के लिए ट्रेन की पटरियों में आग लगाते हैं. पटरियों को आग से गर्म करने से धातु नरम होता है.

Related Posts