November 23, 2024     Select Language
KT Popular धर्म

तवे को साफ करते समय ऐसा तो नहीं करते ? सभी नहीं भागेगी गरीबी   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र के वास्‍तु में किचन और उसमें उपयोग होने वाली चीजों को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. आज हम तवे से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानते हैं, जो घर के सदस्‍यों की आर्थिक स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं.

इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान 

– खाना बनाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके सभी की नजरों से छिपाकर रखें. इसे कभी भी ऐसी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां से ये बाहर से आने वाले लोगों को दिखे. ऐसा होना अशुभ माना गया है.

– रोज रोटी पकाने से पहले तवे पर नमक छिड़कें और पहली रोटी गाय को खिलाएं. इससे घर में धन और अनाज की कभी कमी नहीं होती है.

– कभी भी तवे को पैनी चीज से न खुरचें और ना ही तवे से उठाकर सीधे कोई चीज खाएं. हमेशा खाने की कोई भी चीज तवे से प्‍लेट में लें और फिर खाएं.

– तवे और कढ़ाई को उल्‍टा करके रखना धन हानि का कारण बनता है. ऐसा कभी न करें.

– गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें. ऐसा करना घर पर संकट आने का कारण बनता है. साथ ही गर्म तवे पर पानी डालने से आई छनछन की आवाज नकारात्‍मकता का कारण बनती है.

– रात में भोजन पकाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके ही रखें. तवे को ऐसे ही छोड़ देना घर में दरिद्रता लाता है. तवे को बिना धोए रखना मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है.

Related Posts