February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

चीनी का डिब्बा ढूंढ़ने के लिए इनका तरीका जान पर बन पड़ी 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

ध्यप्रदेश के सिओनी जिले में एक मोबाइल के अचानक फट जाने से एक व्यक्ति की जान के लाले पड़ गए। इस घटना के बाद यहां का हर व्यक्ति मोबाइल को लेकर सहमा हुआ है। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सिओनी जिले के घुरवाडा गांव के 22 वर्षीय मिथलेश अपने घर में चीनी का डिब्बा तलाश कर रहे थे। घर में कुछ अंधेरा था, लिहाजा उन्होंने उजाला करने के लिए अपने मोबाइल में लगी टार्च का इस्तेमाल किया। बस यही उनके लिए जी का जंजाल बन गया। अंधेरे में उजाला करने और चीनी का जार तलाशने के लिए उन्होंने जो उपाय किया था, वह असल में जितना जानलेवा साबित हुआ, इसका उन्हें कतई अंदाजा नहीं था।

इस जार को तलाश करने के लिए उन्होंने मोबाइल को अपने मुंह में दबा लिया और चीनी के जार को तलाश करने लगे। अचानक मोबाइल में जबरदस्त धमाका हुआ और इस धमाके से उनके जबड़ा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इस धमाके से उनके घर की छत तक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद मिथलेश के जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसको नागपुर के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। नागपुर में भी उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। जिला अस्पताल के डाक्टर के मुताबिक उसके बचने की उम्मीद न के ही बराबर है। इस धमाके के बाद गांव के लोग भी सदमे में आ गए। मिथलेश के पास चाइना का मोबाइल था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इस तरह का हादसा पेश आया हो, लेकिन सिओनी की घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं।

Related Posts