यहां रोटी में छुपा है 1 लाख की कमाई
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आप सबके घरों में रोजाना भोजन के लिए रोटियां बनती होंगी. आप इसे रुटीन काम मानते होंगे और इस काम में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते होंगे. लेकिन अगर आपको ऑफर मिले कि रोटियां बनाने के लिए आपको हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी, क्या तब भी आपका रवैया रहेगा. बिल्कुल नहीं.
मलेशिया में ऐसा ही एक अनोखा प्रस्ताव सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. फ्री मलेशिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मलोशिया में नेगेरे स्टेट ने रोटी बनाने की अकादमी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को तैयार करने में अपना रेस्त्रां चलाने वाले कमरुल रिजाल की बड़ी भूमिका बताई जा रही है.
कमरुल के मुताबिक़, मलेशिया में चावल के साथ रोटियों की भी जबरदस्त डिमांड है. लेकिन जरूरत के हिसाब से रोटी तैयार करने वाले लोग नहीं मिल पा रहे हैं. इसके चलते वहां पर रोटी बनाने वाली मौज आ गई है. उन्हें रोटी बनाने के लिए रोजाना करीब 3 हजार रुपये यानी महीने की करीब 90 हजार रुपये सैलरी देनी पड़ रही है.