इस मां ने 3 साल की बेटी को भालुयों का निवाला बनाने के लिए बाड़े में फेंका, फिर ….
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
खबर के अनुसार, उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से एक चौंकाने वाला वीडियो फुटेज सामने आया है जहां एक मां ने अपनी तीन साल की बेटी को एक जू में भालू के बाड़े में फेंक दिया. यह नजारा कैमरे में कैद हो गया.
चश्मदीदों ने कहा कि जुजु नाम का भालू बच्ची के पास गया और उसे सूंघ रहा था. वह तो शुक्र है कि भालू फिर भटक गया और पिंजरे के एक अंदर के हिस्से में फंस गया ताकि कर्मचारी बच्चे को बचा सकें. चिड़ियाघर के 6 कर्मचारियों को पिंजरे के बाहरी हिस्से में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है जिसमें से एक लड़की को गोद में उठा रहे हैं.
मां अपने बच्चे को देखने के स्थान पर रेलिंग पर पकड़कर खड़ी थी. फिर असहाय बच्ची को भालू की मांद में गिराकर बाईं ओर चलती दिखाई देती है. फिर वह रुकती और देखती रहती है.
भालू के बाड़े में गिरने से बच्ची को चोट लगी. उसका सिर पर कट के निशान लग गए और शरीर पर चोटों के निशान थे लेकिन भालू के नुकीले या पंजों से घाव का एक भी निशान नहीं है. ताशकंद में रिपोर्ट के अनुसार, मां को बाद में हिरासत में लिया गया