कुत्ते की सेलरी 50 हजार, चार बॉडी गार्ड अलग
कुत्ते की सेलरी पचास हजार। आने-जाने के लिए एसी गाडि़यां, रहने के लिए वातनुकूलित मकान और सुरक्षा में 24 घंटे तैनात होंगे चार बॉडी गार्ड। विश्वास नहीं हुआ ना..सोच रहे होंगे देश भर में लाखों युवा डिग्रियां लिए नौकरी के लिए लाइनों खड़ा है। ग्रेजुएशन के बाद भी पांच से दस हजार की नौकरी के लिए ठोंकरें खाने पड़ रही हैं और कुत्ते को इतनी सेलरी..।
आश्चर्यचकित न हों ये सच है। ये वो दो कुत्ते हैं जिन्हें सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों से निपटने के लिए ला रहा है।
इन कुत्तों के लिए अमृतसर के सबसे पॉश इलाके लारेंस रोड स्थित कस्टम कालोनी में वातनुकूलित रूम नंबर डी- अलाट किया गया है। अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर पर भी आराम फरमाने के लिए एसी रूम आरक्षित किया गया है।
सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) के पास ये दोनों कुत्ते रविवार को ग्वालियर से अमृतसर पहुंच रहे हैं। जर्मन शेफर्ड नस्ल के इन कुत्तों की उम्र तीन से चार साल के बीच है। ग्वालियर के टीकमपुर में बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में इन स्पेशल दो कुत्तों को ट्रेनिंग दिलाई गई है। इन कुत्तों की परवरिश कैसे करनी है, कुत्तों से कैसे घुल मिलकर रहना है, कुत्ते पसंद व नापसंद का इजहार (प्रगटावा) किस प्रकार करते हैं, यह स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त कुत्ते किस तरह से नशीले पदार्थो की गंध पाते ही कैसे इशारे करके बताते हैं। इन तमाम बातों को जानने के लिए दो ट्रेनरों को डेढ़ महीने तक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। इन कुत्तों के लिए फैमिली डाक्टर के रूप में दो डाक्टरों की टीम भी लगाई गई है।
नशीले पदार्थो की गंध ये कुत्ते दो सौ मीटर से सूंघने की काबिलियत रखते हैं। इसी तरह विस्फोटक पदार्थ की गंध भी ये कुत्ते बहुत जल्दी सूंघ लेते हैं। इन कुत्तों को विभाग में एक रैंक से जाना जाएगा। यह रैंक एंटी स्मगलिंग एंड एंटी नारकोटिक्स सेल के इन्वेस्टीगेशन के एक हिस्से के बराबर होगा। कुत्तों की सेलरी 50-50 हजार है, हालांकि यही पैसा इन कुत्तों पर खर्च किया जाएगा। सीमा शुल्क विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीबी सिंह कहते हैं कि दोनों कुत्तों में से एक को अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर एवं अटारी रेलवे स्टेशन, इंटेग्रेटिड चेक पोस्ट, तो दूसरे कुत्ते की जिम्मेदारी अमृतसर रेल कारगो, अंतरराष्ट्रीय श्री गुरु रामदास जी हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा। इनकी देखभाल यानि की खातिरदारी के लिए दो ट्रेनर समेत चार स्टाफ मेंबर भी 24 घंटे हाजिर होंगे।