सूर्य ढलते होती अजीब घटना, रात 8 बजे के बाद पूरा क्रू काम करने से किया इंकार
निर्देशक प्रबाल रमन की हॉरर फिल्म ‘दोबारा – सी योर ईविल’ की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन टीम ने ऐसे कई विचित्र अनुभव आये हैं। हुमा कुरैशी और साकिब सलीम स्टारर इस फिल्म में एक आइना है, जो किरदारों की ज़िन्दगी को नर्क बना देता है। आइना असली और नकली का ऐसा मायाजाल रचता है कि सभी इसमें फंस जाते है। इस फिल्म के एडिटिंग टीम, पोस्ट प्रोडक्शन को बेहद डर लगा था । इसके पीछे कारण यह है कि सूर्य ढलने के बाद फिल्म पर काम कर रही टीम के साथ कुछ अजीब होने लगता था। इस कारण कोई भी आठ बजे के बाद काम नहीं करता था।
इस बारे में रमन ने बताया, ‘फिल्म निर्माण के समय ऐसी टीम से व्यवहार करना वाकई बहुत मुश्किल काम है जो यह कह दें कि रात 8 बजे के बाद काम ही नहीं करेंगे। इसके चलते फिल्म के काम पर भी प्रभाव पड़ा । हालाँकि फिल्म किसी तरह तैयार हुई और बाद में लोगों को भी।