अपने एक्स की यह चीज आज भी लिए घूमती हैं प्रियंका चोपड़ा

कोलकाता टाइम्स :
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अटेंड की लौरा ब्राउन की वीडियो सीरीज, डर्टी लांड्री! इस शो पर प्रियंका ने बताया कि वो आज भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की जैकेट लिए घूमती हैं।
जी हां, प्रियंका ने यह रिवील किया है। इस शो में हर सेलेब अपने फेवरेट ऑउटफिट और एसेसरीज़ के बारे में बात करता है और उसके पीछे की कहानी सुनाता है। जब प्रियंका इस शो में आईं तो वो साथ लाईं यह ब्राउन लेदर जैकेट। प्रियंका ने इस जैकेट के बारे में बताते हुए कहा कि यह उनकी फेवरेट है पर वो श्योर नहीं हैं कि वो इस बारे में बात करें।
प्रियंका ने आगे कहा कि, “यह जैकेट एक दिन मेरे एक्स बॉयफ्रेंड मेरे घर भूल गए थे, फिर उन्होंने मांगी भी, पर मैंने मना कर दिया।” लौरा ने उनसे पूछा कि क्या वो अब भी इसमें अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फील करती हैं? इस पर प्रियंका ने कहा, “नहीं, बिलकुल नहीं! यह मेरी एयरपोर्ट जैकेट है और इसमें मैं सिर्फ अपने आपको फील करती हूं।” hmmm! आखिर, कौन है यह एक्स जिसकी लेदर जैकेट अब फेमस हो गई है?