January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बचे सिर्फ 900 रुपये पाने के लिए बेटे ने बाप के साथ हैवानियत उसे जान खून खौल उठेगा  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

हाराष्ट्र में आए दिन आपराधिक घटनाओं की खबर सामने आती रहती हैं. हद तो तब हो जाती है, जब अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं रह पाते. ऐसे ही एक कलयुगी बेटे की घटना पालघर जिले में सामने आई, जिसने महज पैसे के लिए अपने पिता को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारी ने बताया कि घटना जवाहर इलाके के रंजनपाड़ा में हुई थी. 35 वर्षीय रविन्द्र माली के पिता 70 वर्षीय जानू माली ने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले थे, जो उन्हें एक सरकारी योजना के तहत प्रति माह मिलते थे. आरोपी रविन्द्र माली ने अपने पिता से वे रुपये मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अपने पिता की की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

उन्होंने बतायाा कि घायल को मोखादा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने के बाद, उन्हें नासिक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन ही उनकी मौत हो गई.

Related Posts