November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अगर गलती से खा ली एक्स्पायर्ड मेडिसन तो जानते हैं क्या होगा ?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ज कल लोग दवा खरीदते वक्‍त हमेशा ध्‍यान रखते हैं कि कहीं उसकी एक्‍स्‍पायरी डेट निकल ना गई हो। वैसे तो हम हमेशा ही देख समझ कर ही दवा खरीदते और सेवन करते हैं। पर क्‍या कभी आपके मन में यह ख्‍याल आया है, कि अगर आपने गलती से कोई एक्‍स्‍पायर्ड दावा निगल ली तो उसका क्‍या परिणाम हो सकता है। तो इसमें आपको बिल्‍कुल घबराने की जरुरत नहीं है, क्‍योंकि दवाई का आप पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्‍यादातर दवाएं अपनी र्निधारित अवधी के पूरा हो जाने के बाद खुद का असर कम कर देती हैं या खो देती हैं। यह बात इस पर भी लागू होती है कि प्रयोग की जाने वाली दवाई किस प्रकार की है और उसे एक्‍सपायर हुए कितने दिन बीत चुके हैं। किसी भी दवाई पर एक्‍सपायरी डेट छपे होने का मतलब होता है, कि वह दवाई सिर्फ दिए गए र्निधारित दिन तक ही अपना काम करेगी या रोगी के शरीर में असर दिखाएगी। एक्‍स्‍पायर होने के बाद वह दवाई खुद के तत्‍व को खो देती है और बेअसर हो जाती है।

Related Posts